Menu
blogid : 12778 postid : 689408

सुब्ह की आस कर ….

Ajay Kumar Chaudhary Blog
Ajay Kumar Chaudhary Blog
  • 15 Posts
  • 8 Comments

स्याह रात में सुब्ह की आस कर
मुसाफिर न ऐसे मन निराश कर

फूल कांटों में देख मुस्काता कैसे
खुशबू लुटा कर झर जाता जैसे
जीवन तू भी सबके मधुमास कर
मुसाफिर न ऐसे मन निराश कर

मशाल लिए जुगनू हैं फिर रहे
अंधेरे भी कितने उनसे डर रहे
इल्म से अंधेरों का नाश कर
मुसाफिर न ऐसे मन निराश कर

आंधी में दिया कुछ मचल रहा
जोर हवाओं का यूं कुचल रहा
काम तू भी ऐसे कुछ खास कर
मुसाफिर न ऐसे मन निराश कर

फर्ज ओ इमां को यूं मुकाम बना
हौसलों को भंवर में पतवार बना
वजूद अपना खुद ही तलाश कर
मुसाफिर न ऐसे मन निराश कर
अजय कुमार चौधरी – India

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply